स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: हजारीबाग के बिशुन्गढ़ से एक ऐसा मामला सामने आया जिसके लिए तीन तलाक के सख्त कानून भी इनके लिए मायने नहीं रखते। हेसला गांव की शकीला खातून अपने पति आजम अंसारी के साथ स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बाइक से घर जा रही थी। किसी बात पर अनबन हुई और पति ने बीच रास्ते में ही बाइक रोककर उसे उतारा और तीन बार तलाक कह दिया। शकीला की शिकायत के बाद विष्णुगढ़ थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। शकीला ने गलत तरीके से तलाक देने के साथ ही ससुराल वालों के खिलाफ शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है।