सरस्वती शिशु विद्या डकरा में रखी बनाओ एव मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।इस अवसर पर मुख्य रूप से महाप्रबंधक की पत्नी इंदु कुमारी एव खगेश्वरी साहू एव कुसुम रानी उपस्थित थी।अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया।प्रतियोगिता में छात्राओं ने आकर्षक राखियां बनाई थी वही छत्राओ ने मेहंदी बनाई थी।राखी बनाओ प्रतियोगिता में बारहवीं बी की छात्रा नंदिनी,बारहवीं सी की डॉली एव बारहवीं सी की छात्रा उमा तृतीय स्थान पर रही।वही मेहंदी बनाओ प्रतियोगिता में ग्यारहवीं की छात्रा मुस्कान प्रथम,नवम ए की छात्रा वाणी द्वितीय तथा ग्यारहवीं की छात्रा सृष्टि तृतीय स्थान प्राप्त किया।सभी प्रथम द्वितीय एव तृतीय स्थान पाने वाले छत्राओ को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।