टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जामुड़िया : आज जामुड़िया बोरो कार्यालय के समक्ष माकपा अजय वेस्ट एरिया कमिटि की तरफ से विरोध प्रर्दशन किया गया साथ ही विभिन्न मांगों के समर्थन मे बोरो दफ्तर को एक ज्ञापन भी सौंपा गया। इस मौके पर माकपा नेता तापस कवि मनोज दत्ता, नुमान अशरफ खान, सुजित दत्ता, अब्दुल कयुम सहित तमाम स्थानीय माकपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। गुरुवार के दिए गए ज्ञापन के जरिए माकपा नेताओ ने जल्द से जल्द आसनसोल नगर निगम के चुनाव करवाने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि जामुड़िया बोरो इलाके मे आसनसोल नगर निगम लोगों को मुलभुत सुविधाएं मुहैया कराने मे असफल है। विरोध प्रर्दशन के दौरान नुमान अशरफ खान ने कहा कि वामफ्रंट के जमाने मे नागरिकों को मुलभुत सुविधाएं मुहैया कराने के लिए छोटे छोटे नगर निगम नगर पालिकाओं का गठन किया गया था। उन्होंने कहा कि आसनसोल, कुल्टी, जामुड़िया, रानीगंज निकायों के चेयरमैन, डिप्टी चेयरमैन आदि मिलकर साझा तरीके से इस क्षेत्र के विकास की कोशिश करते थे। मगर तृणमूल ने बाकी तीन निकायो का आसनसोल नगर निगम मे विलय कर दिया। उनका कहना था कि अगर इस बड़े नगर निगम के पार्षद सही तरीके से काम करते तो आज दुआरे सरकार परियोजना की जरूरत नही पडती।