ख़लारी।रोहिणी परियोजना के दर्जनो कामगारो ने कोल फील्ड मजदूर यूनियन की सदस्यता ग्रहण की।इस संबंध में शाखा सचिव ध्वजा राम धोबी ने बताया कि कोल फील्ड मजदूर यूनियन मजदूरो का असली आवाज बनकर मजदूरों की हक की लड़ाई लडती रहती है यूनियन की काम को देखकर कामगारों में कॉल फील्ड मजदूर यूनियन का दर्जनों कामगारो ने सदसयता ग्रहण की ।इस मौके पर रोहिणी सचिव ध्वजा राम धोबी, संगठन सचिव प्रधान मुंडा,रामा उराँव,बिरमल कुमार, दिनेश्वर सिंह, जगेश्वर गंझू तथा नए सदस्य में चंदर गंझू, नारायण महतो ,मनोज ,रंजीत मुंडा, राजेश गंझू,बाबूलाल गंझू, प्रकाश साहू, नरेश साहू ,रवि उराव ,राजू महतो, त्रिवेणी साहू ,सोमरा मुंडा, प्रेम साहू ,छोटू कुमार गंझू सहित अन्य कामगार शामिल थे