पलविंदर सिंह, एएनएम न्यूज़, कुमारधुबी : सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविन्द सिंह जी का 354 वां प्रकाश पर्व 20 जनवरी को मनाया जा रहा है। इसी अवसर पर प्रभातफेरी निकाली जाती है जो नगर भ्रमण कर वापस गुरुद्वारा परिसर आकर समाप्त होती है।
लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए कुमारधुबी गुरुद्वारा सिंह सभा कमेटी एवं सिख संगत ने संयुक्त रूप से प्रभातफेरी नहीं निकालने का निर्णय लिया है। प्रभातफेरी की जगह 8 जनवरी से 17 जनवरी तक गुरुद्वारा परिसर में ही सबद किर्तन का आयोजन किया जाएगा और 20 जनवरी को गुरु गोविन्द सिंह जी का प्रकाश पर्व मनाया जाएगा।