राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर: स्वतंत्रता दिवस के दूसरे दिन ही तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने राज्य भर में पार्टी की नई कोर कमेटी का ऐलान किया। इस फेहरिस्त में बाराबानी विधानसभा से निरन्तर तीन बार तृणमूल विधायक रहे बिधान उपाध्याय को पश्चिम बर्दवान जिला सभापति बनाया गया। देर संध्या कोर कमिटी की घोषणा होते ही पूरे बाराबनी विधानसभा में मानो दीवाली और होली एकसाथ आ गई हो, जगह जगह कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी के साथ अबीर खेलकर जश्न मनाया। वही इस संदर्भ में विधायक सह तृणमूल जिला अध्यक्ष बिधान उपाध्याय ने कहा दीदी ने जिस आस्था और विस्वास के साथ मुझे जिला का दायित्व सौंपा है, उसके लिए में उनका आभार व्यक्त करता हूँ, पार्टी को सांगठनिक रूप से और भी मज़बूत करते हुए जनता के हित के लिए कार्य करना ही एकमात्र लक्ष्य होगा।