टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ पांडवेश्वर विधानसभा के पूर्व विधायक जितेंद्र तिवारी पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र के बहुला ग्राम पंचायत इलाके में पहुंचे जहां पहले से जितेंद्र तिवारी के विरोध की रणनीति तैयार किए बैठे टीएमसी समर्थकों ने बहुला ग्राम पंचायत के प्रधान वीर बहादुर सिंह के नेतृत्व में बहुला स्थित यूको बैंक के करीब उनका जोरदार विरोध करते हुए काले झंडे दिखाए, बैक के नारे लगाए एवं उनके वाहन पर अंडे, जूते-चप्पल तथा ईट-पत्थर फेंके गए।
जितेंद्र तिवारी ने कहा कि जाने क्यों पांडेश्वर विधानसभा में कदम रखते ही टीएमसी समर्थकों को भय महसूस होने लगता है। वह हर बार कुछ ना कुछ बहाना बनाकर मेरा विरोध करते है, मेरी वाहन को आघात किया जाता है, मेरे खिलाफ नारेबाजी की जाती है, मेरा रास्ता रोका जाता है परंतु फिर भी मैं जिस कार्य के लिए आता हूं उसे पूरा कर जाता हूं। इस दौरान टीएमसी के कुछ छोटे-मोटे कार्यकर्ता बीच सड़क में मेरा रास्ता रोक कर बेवजह का विरोध प्रदर्शन करने लगे।