स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: इनदिनों ईसीएल के विभिन्न कोलियरी इलाकों मे बिजली की चोरी धड़ल्ले से की जा रही है। ईसीएल द्वारा इन आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। दरअसल बिजली की चोरी से ना केवल ईसीएल को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ता है इससे लोगों की जान पर भी बन आती है। इसी गैर कानूनी गतिविधियों पर नकेल कसने के उद्देश्य से आज ईसीएल के नीघा कोलियरी की तरफ से एक अभियान चलाया गया। नीघा कोलियरी के डिप्टी मैनेजर पर्सनल अजित कुमार मजूमदार के नेतृत्व मे चलाए गए इस अभियान के दौरान नीघा कोलियरी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से बिजली के अवैध कनेक्शन काटे गए। इस संदर्भ मे अजित कुमार मजूमदार ने कहा कि बिजली के अवैध कनेक्शन के कारण नीघा कोलियरी को काफी नुकसान झेलना पड़ता है। इतना ही नहीं इन अवैध कनेक्शन के चलते ईसीएल के ट्रांसफार्मर पर दबाव बढ़ जाता है जिससे अक्सर यह ट्रांसफार्मर बिगड़ जाते हैं और नीघा कोलियरी के कर्मचारीओ को सही तरीके से बिजली मुहैया कराने मे परेशानी होती है। इसके अलावा अवैध कनेक्शन लेने के क्रम मे कई हादसे भी होते हैं। इन्ही सब मुद्दों को ध्यान मे रखते हुए आज पुरे नीघा क्षेत्र मे बिजली के अवैध कनेक्शन काटने का काम कीया जा रहा है। इस अभियान के दौरान अजित कुमार, मजूमदार के अलावा सुरक्षा प्रभारी आशुतोष शर्मा, मनोज कुमार चौबे, उमेश भगत आदि उपस्थित थे।