स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ का नाम बदलने को लेकर जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास हो गया। सोमवार को अलीगढ़ में जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्यों और जनप्रतिनिधियों के बीच बैठक है। इस बैठक में अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ रखने का प्रस्ताव पास किया है। यह प्रस्ताव अलीगढ़ जिला पंचायत से पास होकर शासन के पास चला गया है। राज्य सरकार इस पर फैसला लेगी।