स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद यूपी दौरे पर आने वाले हैं। इसको देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था से लेकर अन्य सभी इंतजाम किए जा रहे हैं। गोरखपुर में वह दो विश्वविद्यालय का लोकार्पण और शिलान्यास करने वाले हैं। अभी गोरखपुर के कार्यक्रम की आधिकारिक सूची नहीं जारी की गई है। बता दें कि, रामनाथ कोविंद दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आ रहे हैं। यहां वह आयुष विश्वविद्यालय और गुरु गोरखनाथ विश्वविद्यालय जाएंगे।