स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देश भर में कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार काफी धीमी हो गई है और संक्रमण के मामलों में भी गिरावट दर्ज की जा रही है। हालांकि तीसरी लहर की संभावनाओं की वजह से देश में कोरोना वैक्सीनेशन पर बहुत अधिक जोर दिया जा रहा है और हर दिन लाखों की संख्या में लोगों का वैक्सीन लगाई जा रही है। सरकार की यह कोशिश है कि जल्द से जल्द पूरी आबादी का वैक्सीनेशन कर दिया जाए, ताकि कोरोना से होने वाले नुकसान को रोका जा सके।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में सोमवार को 88.13 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई, जो एक दिन में वैक्सीनेशन का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। भारत में कोरोना वैक्सीन की अब तक 55.47 करोड़ से ज्यादा डोज दी जा चुकी है। सरकारी रिपोर्ट में कहा गया है कि 62,12,108 सेशन के माध्यम से वैक्सीन की 55.47 करोड़ डोज नागरिकों को दी गई है।