स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दो हार्डकोर नक्सलियों को पकड़ने में झारखंड पुलिस को सफलता मिली है। पूर्वी क्षेत्र के जोनल कमांडर प्रद्युमन शर्मा को हजारीबाग पुलिस ने पकड़ा है। जिस पर 25 लाख रुपये इनाम घोषित है तो वहीं सिमरिया में भी चतरा पुलिस ने 15 लाख के इनामी नक्सली को धर दबोचा है। प्रद्युमन शर्मा वर्ष 2003-04 से ही नक्सली संगठन के लिए काम कर रहा था वही आजाद कुलेश्वरी जोन में चतरा के अलावा हंटरगंज, मदनपुर, आमस व गया क्षेत्र में नक्सली घटना को अंजाम देता था।