खलारी - स्वतंत्रा दिवस के शुभ अवसर पर अखिल भारतीय धोबी समाज के द्वारा विश्वरत्न बाबासाहेब अंबेडकर पार्क में वृक्षारोपण किया गया एसटी एससी ओबीसी मंच इस पाक को पर्यटक स्थल के रूप में निर्माण करना मुख्य लक्ष्य है वृक्षारोपण का धीरेंद्र रजक एवं रंजीत रजक द्वारा उत्तम सुझाव से आज वृक्षारोपण कार्यक्रम पूर्ण हुआ इस पवित्र अवसर पर अखिल भारतीय धोबी समाज रांची जिला अध्यक्ष सुखराम सेठ मुख्य रूप से उपस्थित थे साथ में अखिल भारतीय धोबी समाज के सदस्य अनूप रजक रविंदर बैठा ध्वजा राम धोबी राहुल कुमार बरेट रमेश बैठा किशोर बैठा उपेंद्र रजक कन्हाई पासी देव पाल मुंडा नारायण यादव सेवा रजक शिवा रजक मुख्य रूप से उपस्थित थे