स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बुधवार से दूसरे दौर की बारिश शुरु होने की उम्मीद जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार दूसरे दौर की बारिश में पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्से में जमकर बारिश होगी। वहीं प्रदेशवासियों को गर्मी से निजात मिलने के साथ तापमान भी गिरावट आएगी। मौसम विभाग ने 18 और 19 अगस्त को पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।