स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आंध्र प्रदेश से ट्रक में धान के भूसे की आड़ में छिपाकर लाया जा रहा गांजा। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में 1,376 किलोग्राम गांजे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एनसीबी के एक अधिकारी ने आज सोमवार को बताया कि मादक पदार्थों के काले बाजार में इस खेप की कीमत 1.5 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।