स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सोने-चांदी दोनों में पिछले दिनों की गिरावट के बाद आज मजबूती देखने को मिल रही है। एमसीएक्स पर सोने का अक्टूबर वायदा ₹46950 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी का सितंबर वायदा ₹63050 प्रति किलोग्राम के आसपास कारोबार कर रही है।
हम आपकों बिजनेस वेबसाइट गुड रिटर्न्स. इन के मुताबिक देश के अलग-अलग शहरों में 22ct (22 कैरेट) और 24ct (24 कैरेट) गोल्ड के दाम प्रति 10 ग्राम और चांदी के दाम प्रति किलो के हिसाब से बता रहे है।
24 Carat सोने के दाम
चेन्नई में गोल्ड रेट करीब 48400 रुपए प्रति दस ग्राम है।
मुंबई में सोने का भाव लगभग 47170 रुपए प्रति 10 ग्राम है।
नई दिल्ली में करीब 50370 रुपए प्रति दस ग्राम है।
कोलकाता में सोने की कीमतें करीब 49070 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तरों पर हैं।