स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पूरा देश 75वां स्वतंत्र दिवस मना रहा था वही कुल्टी के अलग अलग क्षेत्रो में कुल्टी आईएमए ग्रुप के कैडेट्स ने हर साल की तरह इस साल भी ड्रिल का बेस्ट परफॉर्मेंस दिया। आईएमए ग्रुप ने कुल्टी के नेहरू स्टेडियम, कुल्टी वालंटियर क्लब के साथ साथ कई अन्य क्लब और संस्थाओं में कैडेट्स ने फ्लैग होस्टिंग किया। कुल्टी के लोगो ने आईएमए ग्रुप के परफॉर्मेंस को काफी पसंद किया और कुल्टी में एक ग्रुप होने पर गर्वित महसूस किया।