खलारी - 75वी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर खलारी सुपन समाज के द्वारा खलारी के गुलजारबाग में सुपन समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री रतनलाल, खलारी प्रमुख श्री अशर्फी राम एवं खलारी अध्यक्ष श्री संजय राम के द्वारा संयुक्त रूप से झंडा तोलन किया गया इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री रतनलाल ने अपने भाषण में कहा की सुपन समाज को शिक्षा पर जोर देने की आवश्यकता है एवं नशा खोरी को रोकने की जरूरत है और संगठित होकर अपने समाज की हक की लड़ाई लड़ने की जरूरत है।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री देव लाल राम ने कि इस कार्यक्रम में जीवन राम, दशरथ राम, घुरू राम, दुर्गाराम,कृष्णा राम, दिलीप राम, अमित राम , संजय मंत्री, मनोज राम,रवि कुमार,शेखर कुमार आदि लोग शामिल हुए।