स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: एडीजे-8 उत्तम आनंद की मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी सीबीआई ऑटो चालक लखन वर्मा और उसके सहयोगी राहुल वर्मा की ब्रेन मैपिंग और नार्को टेस्ट काराएगी। गुजरात के गांधीनगर में स्थित डायरेक्टोरेट ऑफ फोरेंसिक साइंस लैब में दोनों का टेस्ट कराया जाएगा। रविवार को दोनों को फ्लाइट से अहमदाबाद ले जाने की तैयारी है। 16 अगस्त को सीबीआई लखन और राहुल को एफएसएल गांधीनगर के विशेषज्ञों के पास ले जाएगी। 12 अगस्त को ही सीबीआई ने विशेष दंडाधिकारी के न्यायालय से दोनों की ब्रेन मैपिंग और नार्को टेस्ट की अनुमति ली थी। स्वतंत्रता दिवस के कारण 14 अगस्त को भी दोनों को गुजरात नहीं ले जाया जा सका।