स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले की प्राचीर से अपने संबोधन में जम्मू-कश्मीर में जल्द विधानसभा चुनाव के संकेत दिए हैं। अपने संबोधन के दौरान जम्मू-कश्मीर का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां डी-लिमिटेशन कमीशन का गठन हो चुका है। साथ ही उन्होंने कहा कि, भविष्य में यहां जल्द विधानसभा चुनाव कराने के लिए भी तैयारियां चल रही हैं।
लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "जम्मू हो या कश्मीर विकास का संतुलन अब जमीन पर दिख रहा है। जम्मू कश्मीर में ही डीलिमिटेशन कमीशन का गठन हो चुका है और भविष्य में विधानसभा चुनावों के लिए भी तैयारियां चल रहीं है।"