स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 36083 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 493 लोगों की मौत भी इस दौरान देश में महामारी से हुई है। ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 15 अगस्त (रविवार) की सुबह दी गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 37927 लोग पिछले 24 घंटे में कोरोना से ठीक भी हुए हैं। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 4 लाख 31 हजार 225 हो गई है। वहीं अभी तक कुल 3 करोड़ 21 लाख 92 हजार 576 लोग कोविड से देश में संक्रमित हुए हैं।
इसमें 3 करोड़ 13 लाख 76 हजार 15 लोग कोरोना से अब तक ठीक भी हो चुके हैं। वहीं, एक्टिव केस देश में अभी 3 लाख 85 हजार 336 हैं। इस बीच 54 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज देश में लगाई जा चुकी है।