पिपरवार। 75 वॉ स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर कर्बला मेंदान बहेरा में एक मैत्री बॉलीबॉल मैच का आयोजन बिलारी बनाम बहेरा के बीच किया गया। इस मैच का मुख्य अतिथि रैयत विस्थापित मोर्चा के केन्दीय उपाध्यक्ष इकबाल हुसैन के द्वारा फीता काट कर उद्घाटन किया गया। मैच से पूर्व अतिथियों एंव खिलाड़ियों के द्वारा राब्ट्रीय गान से शुभारंभ किया गया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में चान्हो प्रखण्ड के वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहम्मद मोजिब खुशुशी मेहमान के तौर पर मौजूद थे। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से बड़े बड़े खिलाड़ी निकल के आ रहे हैं इसी का उदाहरण है कि निक्की प्रधान व सलीमा टेटे आज इन्होंने पूरे झारखंड ही नहीं पूरे देश का नाम रोशन किया है और खेल शारीरिक स्वास्थ्य को भी स्वस्थ बनाए रखता है अतिथियों का माला पहनाकर एवं बुके देकर भी एम एन क्लब बहेरा के सदस्यों के द्वारा सम्मानित किया गया। इस मैच में बिलारी के टीम ने 2-1से मैच जीत लिया। आमंत्रित अतिथियों में इदरीस अंसारी, शिव शंकर साव, रंजू रंथू गंझू, विजय महतो, मोहम्मद असलम, मोहम्मद जुल्फान, सलीम जावेद उर्फ पप्पू, शकील अंसारी, हाजी शाहनवाज, गोल्डन, अमर महतो, तनवीर आलम, अनिल ठाकुर, मोहम्मद कलाम, गुड्डे, मोहम्मद अफजल मुख्य रूप से उपस्थित थे।