स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: श्रीनगर-जम्मू हाइवे पर दक्षिण कश्मीर के मलपोरा, काजीगुंड में बीएसएफ के काफिले पर आतंकी हमले के बाद गुरुवार देर शाम शुरु हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है। गोलीबारी का सिलसिला जारी है। इमारत में अभी भी एक आतंकी मौजूद है। हालांकि सुरक्षाबलों ने शुक्रवार तड़के गोलीबारी से पहले एक बार फिर दोनों आतंकियों को आत्मसमर्पण करने का आखिरी मौका दिया, लेकिन उन्होंने हथियार डालने से इंकार करते हुए गोलीबारी का सिलसिला जारी रखा। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया, जबकि दूसरे के साथ मुठभेड़ जारी है। दोनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन के बताए जाते हैं। मारे गए आतंकी की शिनाख्त नहीं हो पाई है।