पिपरवार - रैयत विस्थापित मोर्चा के पदाधिकारियों ने सीसीएल के पूर्व महाप्रबंधक बीपी सिंह से शिष्टाचार मुलाकात की. सीसीएल से सेवानिवृत्ति होने के बाद बी पी सिंह संगम बिहार पहुंचे थे . जहां मोर्चा के पदाधिकारियों ने बुके देकर उनका स्वागत किया. इस दौरान पूर्व महाप्रबंधक ने क्षेत्र के विकास रोजगार और समाज के उन्नति पर अपने अनुभव मोर्चा के पदाधिकारियों के सामने रखा. इसके साथ ही उन्होंने मोर्चा के लोगों से हर संभव रैयत विस्थापितों की मदद करने का आह्वान भी किया. इस शिष्टाचार मुलाकात में मोर्चा के केंद्रीय उपाध्यक्ष इकबाल हुसैन ,रामचंद्र उरांव ,जेपी महाराज, मोहम्मद असलम ,सुरेश महतो मोहम्मद शादाब शामिल थे.