स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस दौरान एक आतंकी ढेर हुए। बिल्डिंग में छिपे आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन जारी है। काजीगुंड में जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर आतंकियों ने बीएसएफ के काफिले पर अंधाधुंध फायरिंग की। हमलावर आतंकी भागकर एक दुकान के गोदाम में छिप गए और वहां से भी सुरक्षाबलों पर फायरिंग की। गोलीबारी में एक सीआरपीएफ जवान, एक सेना का जवान और दो नागरिकों को गोलियां लगीं।