स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मोदी सरकार ने सेवा विस्तार दिया है जिसके तहत वह एक साल और अपने पद पर बने रहेंगे। अगस्त 2019 में केंद्रीय गृह सचिव के तौर पर नियुक्त किए गए 1984 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के असम-मेघालय कैडर के आईएएस अधिकारी भल्ला का कार्यकाल 22 अगस्त 2021 को समाप्त होने वाला था। गौरतलब है कि केंद्रीय गृह सचिव की जिम्मेदारी संभालने से पहले वो गृह मंत्रालय में विशेष कार्य अधिकारी थे।