स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: वारदात धनबाद जिले के मुनीडीह ओपी क्षेत्र से लगभग 100 मीटर की दूरी पर एक घर में आज बाइक सवार अपराधी दिनदहाड़े भाजपा नेता के घर घुस गए। इस दौरान भाजपा नेता की मां का गला दबाया और सोने की चेन छीन ली। इस दौरान महिला ने शोर मचाया तो महिला के बेटे और भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। उनकी अपराधियों से भिड़ंत भी हुई लेकिन वे अपराधियों को काबू करने में नाकाम रहे। बाद में पुलिस को शिकायत दी गई।