place Current Pin : 822114
Loading...


स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर खलारी बाजारटांड़ में 10वाँ रक्तदान शिविर का आयोजन

location_on खलारी access_time 12-Aug-21, 03:24 PM

👁 845 | toll 428



1 check_circle 0.0 star
Public

रक्तदान महादान टीम मानवाधिकार खलारी के द्वारा आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर खलारी बाजारटांड़ स्थिति उर्सुलाइन कॉन्वेन्ट स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। संस्था के बलवीर सिंह ने बताया कि जनहित के प्रति समर्पित होकर यह 10 वाँ रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। मालूम हो कि रक्तदान महादान टीम के द्वारा 2015 से निरन्तर रक्तदान शिविर के माध्यम से राज्य के सबसे बड़े मेडिकल संस्थान रिम्स राँची में दुर्घटनाग्रस्त मरीजों, प्रसूति महिलाओं, थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों,प्लस्टिक एनेमिया,ऑपरेशन,आकस्मिक स्थितियों में ब्लड से जूझ रहे मरीजों और लाइफ सेविंग जैसे विभिन्न प्रकार के परिस्थितियों में लोगों को ब्लड उपलब्ध कराई जाती है। इस टीम के द्वारा अब तक 1 हजार यूनिट रक्त संग्रहित कर रिम्स ब्लड बैंक की मदद की गई है। रक्तदाताओं की अटूट श्रृंखला के माद्यम से 1 हजार लोग जुड़ चूकें है। टीम के द्वारा 3 अलग अलग वाट्सप समूह के माध्यम से लोगों को मेडिकल सेवा प्रदान की जा रही है। शुरुवाती दौर से लेकर अभी तक कोयलांचल में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य इस टीम के द्वारा किया गया है, जो राजधानी रांची में खलारी पिपरवार कोयलांचल की अलग पहचान बना चुका है। रक्तदान महादान टीम के द्वारा दूसरे राज्यों में भी टीम कनेक्टिविटी के माध्यम से लोगों को ब्लड उपलब्ध कराई जा रही है। झारखंड की राजधनी में इस टीम ने रक्तदान के क्षेत्र में अब तक सर्वश्रेष्ठ कार्य किया है। रोजाना महीने में औसतन 20 लोगों को ब्लड उपलब्ध कराई जाती है। इसी क्रम में संस्था के बलवीर सिंह ने खलारी वासियों से अपील किया है कि आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पुनीत अवसर पर रक्तदान करें, रक्तदान से ह्रदय रोग और हार्ट अटैक की सम्भावना 90% कम हो जाती है ,नियमित रक्तदान से शरीर मे आयरन की मात्रा संतुलित रहती है,कैंसर जैसे घातक रोग का खतरा कम रहता है, नए ब्लड सेल्स बनते है,लिवर स्वस्थ्य रहता है,कोलेस्ट्रॉल का लेवल संतुलित रहता है,रक्तदान करने वाले के शरीर में स्फूर्ति और चेहरे पर तेज बनी रहती है। साथ ही रक्तदान कर दूसरों की जिंदगियों को तो बचाते है, लेकिन खुद भी अनेकों प्रकार की बीमारियों से निजात पाते है। मानव जीवन में ब्यक्ति को रक्तदान करना चाइए ताकि आपके रक्त से किसी जरूरतमंद को सहायता मिल सके, इससे बड़ा कोई दान नही है। वहीं बलवीर सिंह ने क्षेत्रवासियों से 15 अगस्त के इस पवन अवसर पर रक्तदान के कार्यक्रम में भाग लेने और वाट्सप समूह से जुड़ने के लिए लोगों से आग्रह कर नम्बर जारी किया है। 9155385620, 8409345279




Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play