खलारी : डकरा निवासी कांग्रेस की रांची जिला महामंत्री इंदिरा देवी ने खलारी सीएचसी में चिकित्सक भेजकर ओपीडी सेवा शुरू किए जाने पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का आभार जताया है . गुरुवार को जिला महामंत्री इंदिरा देवी अपने कार्यकर्ताओं के साथ खलारी सीएचसी पहुंचकर डॉ मोहम्मद इरशाद का गुलदस्ता देकर स्वागत किया. इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल मे जरूरी उपकरणों सहित विधि व्यवस्था की जानकारी ली. जिस पर चिकित्सक ने कई अन्य सहयोगी कर्मियों और उपकरणों की अनुपलब्धता की जानकारी दी. इंदिरा देवी ने कहा कि खलारी में स्वास्थ सुविधा बहाल हो इसकी मांग को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मुलाकात की थी. खलारी अस्पताल में चिकित्सक बैठे और चिकित्सा व्यवस्था शुरू हो इसकी मांग की गई थी. जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने भरोसा दिलाया था कि जल्द ही खलारी में चिकित्सक उपलब्ध करा दिए जाएंगे और चिकित्सा व्यवस्था शुरू हो जाएगी. इंदिरा देवी ने कहा कि अस्पताल में अन्य सुविधाओं को लेकर जल्द ही स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात कर वास्तु स्थिति की जानकारी दी जाएगी. इस मौके पर मुन्ना देवी, सोनी परवीन, सलामत अंसारी, संजय राम और स्वास्थ्य कर्मी सुमित कुमार भी उपस्थित थे.