स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आज 'म्यूजिक मोगुल' गुलशन कुमार की पुण्यतिथि है। आज ही के दिन गुलशन पर अबू सलेम के इशारे पर 16 गोलियां दागी गई थीं और अबू सलेम फोन पर चींखें सुनता रहा। 12 अगस्त 1997 को मुंबई में एक मंदिर के बाहर ये सब हुआ। जब गुलशन पूजा करके मंदिर से बाहर आ रहे थे। तब बाइक सवारों ने उन पर ताबड़तोड़ 16 गोलियां दागीं। उनकी मौके पर मौत हुई।