स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘आत्मनिर्भर नारीशक्ति से संवाद’ कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले हैं। पीएम मोदी दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय आजीविका मिशन से जुड़े महिला स्वयं-सहायता समूहों की महिला सदस्यों के साथ बातचीत में भाग लेंगे। जानकारी के मुताबिक, ये कार्यक्रम आज दोपहर करीब 12.30 बजे आयोजित होना है। इस दौरान पीएम मोदी स्वयं-सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं की उन्नति, सफलता समेत छोटी जोत वाली खेती से पैदा होने वाली आजीविका पर एक किताब भी जारी करेंगे।