place Current Pin : 822114
Loading...


खलारी अस्पताल में डॉक्टर ने संभाला पदभार, गुरुवार से शुरू होगा ओपीडी

location_on खलारी access_time 11-Aug-21, 08:40 PM

👁 869 | toll 720



1 check_circle 0.0 star
Public

खलारी : खलारी अस्पताल में ओपीडी सुविधा का इंतजार खत्म हो गया है। खलारी प्रखंड के बुकबुका स्थित सीएसची, राय स्थित पीएचसी तथा एडीशनल पीएचसी मैकलुस्कीगंज के लिए चिकित्सकों की पदस्थापना कर दी गई है। बुधवार को खलारी सीएचसी में डॉ मोहम्मद इरशाद ने पदभार संभाल लिया। गिरिडीह जिला से इनका स्थानान्तरण कर खलारी भेजा गया है। डॉ इरशाद ने बताया कि गुरूवार से अस्पताल में ओपीडी शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि खलारी सीएचसी अभी नया शुरू हो रहा है। ओपीडी से संबंधित कई तरह की सुविधाएं बहाल करनी होगी। सफाईकर्मी सहित लैब टेक्नीशियन व अन्य मेडिकल स्टाफ की आवश्यकता होगी। पदभार ग्रहण करने के मौके पर डॉ इरशाद के पिता नूर मोहम्मद, जिप सदस्य अब्दुल्ला अंसारी, रमनसिंह बंटी, अकबर अली, इजराइल अंसारी, मो. नसीम आदि मौजूद थे।




Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play