पिपरवार - पिपरवार थाना क्षेत्र के चिरैया टांड़ निवासी सीसीएल कर्मी बीगू गझू उम्र 57 साल जो पिपरवार यूनिट सहायक फोरमैन के पद पर कार्यरत थे। 10 अगस्त को
द्वितीय पाली में ड्यूटी आए थे लगभग 3:00 बजे से 10:30 बजे तक उनका ड्यूटी समय था।अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी उनके साथियों के सहयोग से डकरा अस्पताल ले जाया गया उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सीसीएल हॉस्पिटल गांधीनगर में रेफर किया गया वहां उनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। मृतक ग्राम के ग्रामीणों ने यह आरोप लगाया है कि बीगू गंझु की मौत सही तरीके से इलाज ना होने के कारण हुई है। बीगू गंझु मृत्यु की सूचना रैयत ग्रामीणों को मिली जो एकजुट होकर तुरंत ही सीसीएल प्रबंधन के कार्य कोयला ,उत्पादन,डिस्पैच,ओबी और ट्रांसपोर्टिंग 2 घंटे के लिए बंद करा दिए और नौकरी की मांग करने लगे।बंदी के उपरांत अशोका पीओ कार्यालय में विस्थापित मोर्चा एवं ग्रामीणों की प्रबंधन के साथ समझौता वार्ता हुई।जिसमें सीसीएल प्रबंधन द्वारा यह तय किया गया कि लाइव कवर स्कीम के तहत 1.25 हजार एवं एम्पलाई बेनिफिट स्कीम के तहत 50 हजार और तुरंत ही नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा। तत्पश्चात कागजी कार्रवाई करते हुए रैयत विस्थापित मोर्चा के संघर्ष एवं पहल से पिपरवार जी एम सी बी सहाय के द्वारा मृतक के पुत्र को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। समझौता वार्ता में मोर्चा की ओर से केंद्रीय उपाध्यक्ष इकबाल हुसैन,रामचंद्र उरांव, जेपी महाराज,अनिल चौबे, हरि गंझू, मोहम्मद जुल्फान,छोटू गंझू, रचित गंझू, अंबाला गंझू,राजेंद्र गंझू धनराज बोगता गोपालगंज सुरेश करमाली,राजेश गंझू विनोद गंझू,भाजपा की पिपरवार मंडल अध्यक्ष संजीव कुमार मिश्रा प्रबंधन की ओर से एसओपी डॉ एसके देवघरिया, अविनेश कुमार पी ओ,सिसिर गर्ग पर्सनल मैनेजर, सुमित सेनापति पर्सनल मैनेजर, बासु बनर्जी निरंजन सिंह,इत्यादि उपस्थित थे