टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जामुडिया: डीवाईएफआई पश्चिम लोकल कमिटी के द्वारा शहीद खुदीराम बसु का 113 वा शहीद दिवस पालन किया गया। राजपुर नंदी ग्राम के खुदीराम बसु पार्क में स्थापित खुदीराम बसु की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। इस मौके पर उपस्थित थे सौरभ बनर्जी ने खुदीराम बसु की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज ही के दिन 1908 साल में मुजफ्फरपुर कारागार में प्रफुल्ल चाकी के साथ खुदीराम बसु को मात्र 18 वर्ष की आयु में ही अंग्रेजी हुकूमत के द्वारा फांसी के फंदे पर झूला दिया गया था। देश की आजादी की लड़ाई में खुदीराम बसु के योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। इस मौके पर उपस्थित थे बुधदेव रजक, विकास यादव, अतनु बाउरी उपस्थित थे।