ख़लारी।सूर्यचन्द स्मृति चैलेंजर फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 25 अगस्त को धमधमिया फुटबॉल मैदान में होगा।इस फुटबॉल प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए एक कमिटी का गठन किया गया है।जिसमे अध्यक्ष कजरु भोगता, सचिव मिथलेश कुमार सिंह, हरिवंश मुंडा,कोषाध्यक्ष दिलु राम एव बीरेंद्र उराँव तथा सरंक्षक में रमेशर भोगता, बालेश्वर भोगता,गणेश मोदी, लालू मुंडा,विनय उराँव,अमृत भोगता,अभय राम,जगजीवन राम,लाला मुंडा,विनोद उराँव,महेंद्र चौहान, कोलेशर मुंडा,रघुनाथ लोहार,लालदेव गंझू को बनाया गया है।इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार बीस हजार रुपये नकद एव कप,द्वितीय पुरस्कार पन्द्रह हजार रुपये नकद एव कप,तृतीय पुरस्कार सात हजार एव कप तथा चौथा पुरस्कार पांच हजार रुपए नकद एव कप रखा गया है।प्रतियोगिता में इंट्री फीस 3051 रुपये रखी गई है। इसमे कुल 16 टीम ही भाग लेंगी।इच्छुक टीमें इन नम्बरो पर बीरेंद्र 8084243249,मिथलेश 8084713560 तथा दिलु 966166120 पर सम्पर्क कर सकते हैं।