टोनी आलम, स्टाफ रिपोर्टर: एक तरफ तापसी ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है वही दूसरी और पुल के नीचे सामान्य यातायात चल रहा है। ऐसे में पुल पर स्लैब उठाने के दौरान हादसा हुआ। एक मोटरसाइकिल सवार दुर्घटना का शिकार हो गया। इस मामले में पुल निर्माण प्राधिकरण को कठघरे मे खड़ा किया जा रहा है। यह हादसा 60 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जमुरिया के तापसी में हुआ। सवाल यह है कि क्या चलती सड़क पर पुल का निर्माण जारी रह सकता है और यह काम खतरे की आशंका से भरा यह काम दिन के उजाले में क्यों किया जाए? ज्ञात हो कि पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। ठेकेदार के खिलाफ पुल निर्माण की शिकायत दर्ज कराई गई है और जांच की मांग भी की जा रही है। इस संदर्भ मे तपसी क्षेत्र के तृणमूल नेता राजु मुखर्जी ने कहा कि निर्माण कंपनी सुरक्षा के नियमों को ताक पर रखकर काम कर रही है। उन्होंने बताया कि कंपनी के श्रमिको को बिना हेलमेट के काम करने पर मजबूर होना पड़ता है। उन्होंने कहा कि यह तो गनीमत है कि आज किसीकी जान नही गई वरना किसीकी मौत भी हो सकती थी।