टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: जमुड़िया के तपसी पंचायत प्रधान सुशात गोप की कुर्सी पर स्थानीय तृणमूल नेता राजु मुखर्जी के कथित तौर पर बैठने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने से विवाद खड़ा हो गया है। जिनके खिलाफ यह आरोप लगाया जा रहा है उन राजु मुखर्जी ने प्रधान की कुर्सी पर बैठने की बात से साफ इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि कल किसी जरुरी काम से पंचायत दफ्तर गए थे। वहां भारी भीड़ होने के कारण बैठने की जगह नही थी। इस वजह से वह एक कुर्सी पर बैठ गए। राजु मुखर्जी ने साफ कहा कि वह प्रधान की कुर्सी पर नहीं बल्कि बगल की एक कुर्सी पर बैठे थे। उन्होंने कहा कि उनको फंसाने के लिए इस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं। उनकी इस बात की तसदीक करते हुए तपसी ग्राम पंचायत के उप प्रधान दुलाल मजी ने कहा कि राजु मुखर्जी एक सुलझे हुए नेता है जो कभी ऐसी गलती नही कर सकते।