खलारी - रांची जिले के बुढ़मू थाना क्षेत्र में एक जंगली हाथी ने कहर मचा कर रख दिया है. बुधवार की अहले सुबह ही झुंड से पिछड़े इस हाथी ने दो लोगों की कुचलकर जान ले ली है. इलाके में दो लोगों की मौत हो जाने के बाद से यहां पर रहने वाले लोग काफी दहशत में हैं. स्थानीय लोगों के द्वारा वन विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है. पहली घटना बुढ़मू थाना क्षेत्र के कंडेल इलाके की है जहां पर मुर्गी फार्म की देखरेख करने वाले एक मजदूर जो सुबह शौच के लिए जा रहा था अचानक हाथी आने की आहट पर उसने टॉर्च जला दी जिसके बाद हाथी ने उसे दौड़ाकर कुचल कर मौत के घाट उतार दिया. जिसकी पहचान 45 वर्षीय लोहरदगा निवासी अनिरुद्ध के रूप में की गई है . वहीं दूसरी घटना उमेदंडा चौक की है.जंगली हाथी ने उमेदंडा चौक पर एक वृद्ध व्यक्ति को कुचल कर मार डाला. वृद्ध व्यक्ति सुबह-सुबह सड़क पर टहलने के लिए निकला था . इसी दौरान इंडियन ओवरसीज बैंक के पास अकेला देख हाथी ने पटक कर उन्हें कुचल दिया जिनसे उनकी मौत हो गई. मृतक की पहचान उमेदंडा निवासी शंभू नाथ नायक के रूप में की गई . स्थानीय लोगों ने बताया की एक हाथी जो दो दिनो से झुंड से बिछड़ कर इलाके में विचरण कर रहा है .इस घटना के बाद से लोगों में काफी दहशत देखा जा रहा है। इसकी सूचना वन विभाग और बुढ़मू प्रशासन को दी गई। फिलहाल क्षेत्र के ग्रामीण हांथी से भयभीत है।