स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अक्सर लोगों में किसी चीज को जानने की जिज्ञासा हमेशा बनी रहती है जिसे वो गूगल पर सर्च भी करते हैं. लेकिन अगर अचानक गूगल सर्च में 5000% ज्यादा की तेजी देखी जाए तो फिर समझ लेना चाहिए की ये जरूर कुछ खास है। 2020 में वैश्विक लॉकडाउन के बीच गूगल पर कुछ ट्रेंडिंग शब्दों में ‘FAANG स्टॉक’ शब्द में ब्रेकआउट देखा गया। ब्रेकआउट का मतलब है किसी वर्ड को सर्च करने में 5,000 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि होना।
जानिए आखिर क्या है फांग
F – Facebook (फेसबुक)
A – Amazon (अमेज़ॉन)
A – Apple (एप्पल)
N – Netflix (नेटफ़्लिक्स)
G – Google (जिसे अब Alphabet Inc. के नाम से जाना जाता है)