बेरमो आवाज
कहा गया है कि प्रेम एक ऐसा नशा है जिसे एक बार चढ़ जाए तो वो दुनिया को सर पर उठाने के लिए भी तैयार हो जाता है। प्यार में पड़े युवक-युवतियां अपने प्यार को पाने के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाने को तैयार हो जाता है।
एक ऐसा ही प्यार और प्रेमी युगल का मामला गोड्डा जिले से सामने आई है जहां इस प्रेमी युगल की अजीब कहानी से ये बात सिद्ध कर दी की प्यार में हर जोखिम कुबूल है।मामला गोड्डा जिला अंतर्गत बलबड्डा थाना क्षेत्र के कुमराडीहा गांव का बताया जा रहा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार की रहने वाली आशा की शादी कुमराडीह निवासी कुंदन नाम के युवक से हुई थी।
शादी के कुछ दिन बाद कुंदन अपने आजीविका के तलाश में परदेस चला गया।पति के जाने के कुछ ही दिनों बाद आशा ने अपने प्रेमी पिंटू को अपने ससुराल कुमराडीह बुला लिया और ससुराल वालों से अपने प्रेमी की पहचान अपने मौसा के रूप में करवाई।ससुराल वालों ने भी अपनी बहू की बातों पर यकीन कर लिया और मौसा बने प्रेमी के खातिरदारी में जुट गये।
इस दौरान मौसा बने प्रेमी युवक अपने प्रेमिका के ससुराल में परिवार के साथ रहने लगा।वहीं एक दिन आशा के ससुर बनवारी मंडल मौसा बने प्रेमी पिंटू से बात कर रहा था।इस दौरान उनके घर-परिवार के सदस्यों का हाल-चाल जान रहा था लेकिन प्रेमी पिंटू मौसा का फर्ज अदा नहीं कर पाया और इसी बातचीत के दौरान बनवारी लाल को पिंटू पर शक हो गया।उन्होंने जब बातों को घुमा-फिराकर पूछना शुरू किया तो मामले का खुलासा हो गया और पता चला कि पिंटू उनकी बहू आशा के मौसा नहीं बल्कि उसका प्रेमी है।प्रेमी पिंटू का विवाह पूर्व से ही आशा के साथ प्रेम संबंध था,जैसे ही इस मामले का पोल खुला तो ग्रामीणों ने प्रेमी पिंटू को बिजली के पोल से बांध दिया और इस बात की जानकारी आशा के पति कुंदन को भी दे दी गई।इस दौरान प्रेमी पिंटू मौसा बनकर अपने प्रेमिका के ससुराल में लगातार चार दिन तक रहा लेकिन पांचवें दिन इस पूरे कहानी का पोल खुल गई।वहीं बात स्थानीय प्रशासन तक पहुंची और प्रेमी पिंटू को अपने साथ थाना लाते हुए दोनों परिवारों को खबर कर मामले के तफ्तीश में जुट गई।