खलारी - प्रभावित प्रतिरोध मंच के द्वारा आज डकरा के वीआईपी क्लब में आम सभा का आयोजन किया जाएगा. जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व मंत्री सह मांडर विधायक बंधु तिर्की शामिल होंगे. मंच की ओर से कल दोपहर 12 बजे खलारी झील होटल के पास उनका भव्य स्वागत किया जाएगा. जिसके बाद जुलूस की शक्ल में उन्हें डकरा तक लाया जाएगा. जहां वे भीआईपी क्लब में विस्थापित बेरोजगारों को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है जगह जगह पर तोरण द्वार लगाए गए हैं. मंच के संरक्षक सुनील सिंह ने क्षेत्र के तमाम बुद्धिजीवियों विस्थापित प्रभावित संगठनों के लोगों से इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है.