ख़लारी।कोरोना काल के दौरान लगातार 100 दिनों तक जनसेवा एवम कोरोना के दूसरे लहर के दौरान जनसेवा एवम मरीजों की मदद के लिए युवा कांग्रेस नेता जनसेवक कुमार रौशन को युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी एवम राष्ट्रीय प्रभारी श्री कृष्णा अल्लावरु ने सम्मानित किया है ।रायसीना रोड,दिल्ली स्थित, भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जनसेवक कुमार रौशन को सम्मानित किया गया , इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आल इंडिया कांग्रेस कमिटि के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे ।जनसेवक कुमार रौशन ने कोरोना के आगमन के समय ऐसे समय मे लोगों की सेवा की थी जब पूरी दुनिया लॉक डाउन के कारण घरों में कैद थी , ऐसे समय मे जान की परवाह किये बिना रौशन एवम उनकी टीम ने भूखों तक भोजन पहुचाने की मुहिम चलाई ।लगातार 100 दिनों तक प्रतिदिन चार पांच सौ लोगों तक भोजन , सूखा राशन आदि पहुचाने का कार्य किया ,
कोरोना काल में मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराना , ऑक्सिजन उपलब्ध कराना, ज़रूरतमंदों तक मदद , खाद्य सामग्री , आदि लगातार मदद कार्य पहुचाते रहे एवम जनसेवा में लगे रहे ।
नेत्र सुरक्षा सप्ताह मनाकर निःशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया।हज़ारों नेत्र रोगियों की निःशुल्क नेत्र जांच कराकर उन्हें चिकित्सकीय सलाह, एवम इलाज उपलब्ध कराया, जांच में मोतियाबिंद आदि के रोगियों का निःशुल्क ऑपरेशन कराया ।
झारखंड में जनसेवक के नाम से प्रसिद्ध कुमार रौशन के कार्यों की सोशल मीडिया में खूब चर्चा हुई एवम युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व ने इसकी खुब सराहना की ।एवम विगत दिनों दिल्ली में आयोजित भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यक्रम में जनसेवक कुमार रौशन को सम्मानित किया गया ।
पूरे भारतवर्ष के युवा कांग्रेस के नेताओं के समक्ष रौशन को यह सम्मान प्रदान किया गया ।
कुमार रौशन की इस उपलब्धि पर प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव,झारखंड सरकार के मंत्री बादल पत्रलेख , बन्ना गुप्ता, विधायक अम्बा प्रसाद, राजेश कछप, दीपिका पांडे सिंह, आदि ने बधाई दी है ।