चामा। भाकपा माले ने चामा जामुनटोला चान्हो में शीतल भगत के अध्यक्षता में माले संयुक्त कमेटी द्वारा विश्वआदिवासी दिवस मनाया गया।यह कार्यक्रम जमीन बचाओ आदिवासी बचाओ झारखंड बचाओ के रूप मनाया गया। जिला कमेटी सदस्य महावीर मुंडा ने कहा कि हमें आदिवासी परंपरा को बचाने की जरूरत है। साथ ही संयुक्त कमेटी के एरिया सचिव किशोर खंडित ने कहा कि भारतीय संस्कृति वन संपदा और परंपराओं के विकास में आदिवासी का महत्वपूर्ण भूमिका रहा हैं। इस आदिवासी दिवस पर भाकपा माले एरिया कमेटी सदस्य अलमा खलखो इतवारी देवी, महावीर मुंडा सुगन देवी गंदुआ पाहन, आबिद अंसारी जगदीश गंझू, महावीर उराँव ,बजरंग प्रजापति इत्यादि।