रैयत बिस्थापित मोर्चा ने ख़लारी के बड़कीटॉड में विश्व आदिवासी दिवस मनाया।कार्यक्रम की अध्यक्षता मोर्चा के अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता ने किया।इस मौके पर वक्ताओं ने विश्व आदिवासी दिवस पर प्रकाश डाला।इस मौके पर उपस्थित लोगों ने मांदर और नगाड़ा बजाकर सामूहिक रूप से नृत्य भी किया।इस मौके पर प्रखण्ड प्रमुख सोनी तिग्गा, जालिम सिंह,रंथू उराँव,अमृत भोगता,मुकदर लोहार,कन्हाई पासी,,रमेश गंझू,अनिता एक्का,सावित्री देवी ने भी आदिवासी दिवस पर प्रकाश डाला और कहा कि विश्व में आदिवासी समाज की अपनी एक पहचान है।यही कारण है कि 9 अगस्त को पूरे विश्व में आदिवासी दिवस मनाया जा रहा है।हमे अपनी संस्कृति को बचाए रखने की जरूरत है।साथ ही अपने हक अधिकार के प्रति जागरूक होकर संघर्ष करने पर बल दिया गया।वही ख़लारी क्षेत्र के बिस्थापित ग्रामीणों के समस्या के प्रति गंभीरता से पहल करने की बात की गई।इस मौके पर विनय खलखो, नरेश गझू, प्रभाकर गंझू,दामोदर गंझू,शिवनारायण लोहरा,मनोज गंझू ,उदय सिंह, वीरू सिंह,छोटू, बालजीत गंझू, अमर गंझू ,राहुल गंझू सहित कई लोग मौजूद थे