पिपरवार - आज संयुक्त ट्रेड यूनियन के आह्वान पर भारत बचाओ दिवस अशोक परियोजना में पीट ऑफिस पर कॉमरेड धनेश्वर गंझू एवं अशोका र्वक शॉप में दिलीप महतो के अध्यक्षता में गेट मीटिंग किया गया ।इस मौके पर यूनाइटेड कॉल वर्कर्स यूनियन अशोक परियोजना के सचिव कामरेड अरविंद शर्मा ने केन्द्र सरकार के मजदूर एवं किसान विरोधी नितीयों पर चर्चा करते हुए सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि जिस तरह से स्वतंत्रता आंदोलन के समय 1942 में भारत छोड़ो का नारा दिया गया था उसी तरह आज भारत के तमाम मेहनतकश अवाम मजदूर किसान व्यापारी सभी को भारत बचाओ दिवस मनाने की जरूरत है ।एवं केंद्र की मनमानी को रोकने के लिए देश में व्यापक आंदोलन की जरूरत है ।महंगाई जिस हिसाब से बढ़ रही है आम आदमी का जीना दूभर हो गया है। खाद्य सामग्री फल, सब्जी, डीजल ,पेट्रोल सरसों, तेल आदमी के पहुंच से बाहर हो गया है। ऐसे वक्त में हमें इस अहंकारी सरकार को एकजुट होकर झुकाने की जरूरत है। सभा को कॉमरेड रहमतुल्ला, कॉमरेड गुरुदयाल, लखन साहू, मुबारक, मनोज राम, दिलीप महतो, धनेश्वर गंजू ने संबोधित किया ।मौके पर सेवक गंजू ,नगिया देवी, अनित कुमार ,संजय ठाकुर शंकर महतो, पानो देवी, राजेश गंजू ,दीपक राम, रामेश्वर महतो, हेमंती देवी गीता देवी ,फूलमती देवी, सीमा देवी ,नमिता टिर्की, पुशनी देवी, केशिया देवी, विराट उरॉव, गंगा टाना, भगत, विशेश्वर गंझू, रामनाथ महतो सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।