टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, अंडाल : अंडाल थाना क्षेत्र के मधुसुदनपुर कोलियरी स्थित एक नंबर इलाके में सोमवार की सुबह एक अनियंत्रित वाहन खेत में कूदकर पलट गई। खेत की मिट्टी गीली होने के कारण वाहन का ड्राइवर दुर्घटना में बाल-बाल बच गया। अजय बाउरी नामक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि सुबह के वक्त ड्राइवर वाहन लेकर काजोड़ा से परासकोल मार्ग की ओर जा रहा था। अचानक से गाड़ी में कोई तकनीकी खराबी आ गई जिस कारण गाड़ी का ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा एवं कार अनियंत्रित होकर खेत में जा कर पलट गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ड्राइवर को गाड़ी से बाहर निकाला। बताया कि खेत की मिट्टीयां गीली थी इस कारण गाड़ी पलटने के बावजूद भी ड्राइवर बच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ड्राइवर का नाम नीलकमल बाउरी है जो परासकोल गांव का निवासी है।