ख़लारी। रोहिणी विश्राम गृह में कोलफील्ड मजदूर यूनियन की बैठक हुई ।बैठक की अध्यक्षता रामा उरांव एवं संचालन प्रधान मुंडा ने किया ।बैठक में ब्लास्टिंग मैं कार्यरत कैटेगरी 1 मजदूरों की समस्याओं पर चर्चा की गई।रोहिणी शाखा सचिव ध्वजा राम धोबी ने बताया कि लगभग छह सात साल बीत जाने के बाद भी ब्लास्टिंग में काम करने वाले मजदूरों को किसी तरह का पदोन्नति नहीं की गई जिससे मजदूरों में काफी आक्रोश है लगभग 17 से 18 मजदूर ने लिखित रूप से दो अगस्त को रोहिणी प्रबंधन को आवेदन दिया है अगर 15 अगस्त 2021 तक हम लोग के प्रमोशन से संबंधित उचित करवाई नहीं की जाती है तो 16 अगस्त 2021 को एक दिवसीय धरना पीट ऑफिस के समक्ष दिया जाएगा और 17 से वर्क टू रूल के हिसाब से काम करेंगे कामगारों के द्वारा कोलफील्ड मजदूर यूनियन द्वारा परियोजना पदाधिकारी को एक ज्ञापन दिया गया हैबैठक में मुख्य रूप से गोपीचंद यादव, चन्दर गंझू, राजेश गंझू, प्रकाश साहू, मनोज ,सोमरा मुंडा, राजू महतो, नारायण महतो, त्रिवेणी साहू, रंजीत मुंडा ,बाबूलाल गंजू सावना गंजू उपस्थित