स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अपने पहले ही ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत के स्टार पहलवान बजरंग पूनिया ने इतिहास रच दिया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने उन्हें बधाई देते हुए नकद पुरस्कार देने का ऐलान किया है। खट्टर ने कहा, 'टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर हमने बजरंग पूनिया को 2.50 करोड़ की पुरस्कार राशि के साथ ही सरकार में नौकरी और कंसेशनल रेट पर HSVP का प्लॉट देने का फैसला किया है।