खलारी - खलारी प्रखंड अंतर्गत खलारी पंचायत के बलथरबा गांव में मनरेगा से बना सिंचाई कूप और डोभा क्षतिग्रस्त हो गया है. ग्रामीणों का आरोप है कि काम में अनियमितता बरते जाने के कारण इसी वर्ष बना डोभा और सिंचाई कूप बारिश में टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया. डोभा टूटने से बगल के खेत में लगे धान के फसल भी बर्बाद हो गए हैं. जबकि काम कराने वाले लाभुक का कहना है कि भारी बारिश के कारण डोभा और सिंचाई कूप क्षतिग्रस्त हुआ है.