टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, अंडाल : अंडाल थाना व पांडवेश्वर विधानसभा के बहुला ग्राम पंचायत अंतर्गत नार्थ जामबाद कोलियरी इलाके में बारिश की चपेट में आकर ईसीएल का एक पुराना दो मंजिला क्वार्टर का एक जर्जर हिस्सा ढह कर चकनाचूर हो गया। आज बुधवार को घटना की सूचना पाकर बहुला ग्राम पंचायत के प्रधान वीर बहादुर सिंह मौके पर पहुंचे एवं घटना का जायजा लिया। वीर बहादुर सिंह ने कहा ईसीएल ने इन जर्जर मकानों को परित्यक्त घोषित कर इन्हें खाली करा दिया है, दुर्घटना की दृष्टि से इन आवासों में किसी भी इंसान को रहने की अनुमति नहीं है। उन्होंने कहा ऐसे असहाय लोग जो बारिश के मौसम में ऐसे जर्जर मकानों में शरण लेकर बैठे है, ग्राम पंचायत की ओर से ऐसे लोगो को हटाकर सुरक्षित स्थान पर रखने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा की ग्राम पंचायत के प्रयास से ऐसे लोगों को पक्का मकान दिलाने का प्रयास जारी है।